Fast Weight loss tips : मोटापा और पेट की चर्बी दूर करेंगे ये सरल उपाय।
आमतौर पर मोटापा एक सामान्य बीमारी है, परन्तु कभी-कभी यह अनेक रोगों का कारण बन जाती है।
![]() |
Weight loss tips |
Natural weight loss tactics to lose weight forever and never gain it back
आवश्यकता से अधिक वजन और थुल थुल शरीर को मोटापा कहते हैं। आजकल यह अधिकांश लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुका है। पुरुषों की तुलना में महिलाएं इस मोटापे से अधिक परेशान हैं। मोटापा से कैसे बचा जा सकता है आइए जानते हैं-
मोटापे के कारण
मोटापे के अनेक कारण हो सकते हैं जैसे व्यायाम न करना, मीठा अधिक खाना, फास्ट फूड, जंक फूड, तली भुनी चीजें। इसके अतिरिक्त किसी किसी में मोटापा अनुवांशिक भी होता है।
![]() |
मोटापा कैसे कम करें |
अक्सर लोग कहते हैं कि आलू खाने से मोटापा बढ़ता है लेकिन शोध के दौरान यह गलत साबित हुआ है। परंतु यह सत्य है कि इन पदार्थों को तेल या घी में तलकर खाया जाता है तो निश्चित ही यह कैलोरी कारक बनते हैं।
तैलीय पदार्थ अधिक खाने व पहले खाया हुआ खाना भली प्रकार ना पचने से पहले ही दूसरा खाना खा लिया जाए तो भी चर्बी बढ़ने लगती है।
मोटापा कम करने के घरेलू उपाय
मोटापा कम करने और वजन घटाने के लिए क्लिनिको के चक्कर लगाने के बजाय दैनिक दिनचर्या पर ध्यान दिया जाए और घरेलू उपाय अपनाए जाएं तो निश्चय ही मोटापा कम हो सकता है,
जैसे-
1. रोज सुबह ब्रश करने के बाद एक गिलास गुनगुने पानी में आधा नींबू निचोड़ कर लगातार पिया जाए तो मोटापे से बचाव होता है साथ ही पेट साफ होने से हर सुबह स्फूर्ति का एहसास होता है।
2. शरीर में बढ़ी कैलोरी को घटाने के लिए घर में बनी सीढ़ियों पर दिन में 5-7 बार चढ़े-उतरे इससे बढ़ा हुआ वजन कम होता है और केलोस्ट्रोल भी कम होता है।
![]() |
Running : weight loss tips |
3. फास्ट फूड, तली भुनी चीज़े, मैंदा युक्त चीजें खाना बंद करें हरी सब्जियों का अधिक सेवन करें। अधिक मात्रा में पानी पिए।
4. शाम को खाना खाकर कम से कम सौ कदम टहलने की आदत डालें। खाना खाने के तुरंत बाद या टहलने के बाद बाईं करवट लेकर थोड़ी देर के लिए विश्राम करें।
5. रेशेदार आहार का सेवन करें। रेशेदार भोजन से भूख जल्द शांत हो जाती है और देर से लगती है । कम मात्रा में खाया गया पोष्टिक भोजन ( सब्जियों, फलों से युक्त भोजन ) वजन नियंत्रण करने में मदद करता है।
![]() |
Weight loss diet plan |
6. मोटापे से परेशान व्यक्ति मिठाई खाना बिल्कुल छोड़ दें। चाय पीना भी कम कर दें। मीठे से दूरी बनाए।
7. खाना खाने से एक घंटा पहले टमाटर व लौकी का सूप पिएं। खाना खाने के बाद नमक डालकर सलाद खाएं।
8. सुबह उठकर भाग दौड़ करें ,व्यायाम करें।
9. अगर दवाई की बात करें तो स्लिमेट कैप्सूल 2-2 व 4-4 चम्मच साफी सिरप सुबह शाम अगर एक महीने तक लिया जाए तो 4 किलो वजन तक घट सकता है।
और पढ़ें....
Very nice
ReplyDeleteThank u☺️
ReplyDeletePost a Comment