आंखों की रोशनी बढ़ाने का घरेलू उपचार
आंखों की रोशनी कम होना आजकल एक गंभीर समस्या बनती जा रही है। छोटे-छोटे बच्चे भी चश्मे का इस्तेमाल करते हैं कम उम्र में ही चश्मा लग जाता है।
ऐसा क्यों होता है इसके पीछे कई वजह हो सकती हैं जैसे फोन चलाना, टीवी देखना या पढ़ाई की टेंशन। युवाओं की बात करें तो ज्यादातर कंप्यूटर या लैपटॉप पर वर्क करना फोन का इस्तेमाल करना भी आंखों की रोशनी कम होने का एक कारण है।
Bitcoin Profit Secrets - how to earn by bitcoin
दोस्तों आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम लेकर आ गए हैं आपके लिए एक आसान सा देसी घरेलू उपचार जिसे करने से आंखों की रोशनी बढ़ेगी और चश्मा भी उतर जायेगा।
चश्मा उतरेगा मात्र छः महीने में
आंखों की रोशनी बढ़ाने का घरेलू उपचार
( Eye Care - Home Remedies )
आंख की रोशनी बढ़ाने के लिए अपनी दिनचर्या में शामिल करें ये चीजें-
चश्में से छुटकारा |
अगर आपकी आंखों की रोशनी ज्यादा कम हो गई है व चश्मा लगने की नौबत आ गई है तो करें यह देसी उपचार-
Himalayan Organics Plant Based Eye Care Supplement
Ankho ki roshni badhane ke liye अपनाएं ये विधि-
* 100 ग्राम खसखस ( poppy seeds )
* 50 ग्राम सफेद मिर्च ( white pepper )
* 250 ग्राम बादाम ( almonds )
इन सबको देसी घी में भूनकर रख लें ठंडा होने पर इसका powder बना लें। इसके बाद इस मिश्रण में 100 ग्राम मिश्री अच्छे से मिला लें और किसी सूखे कांच के बर्तन में या शीशी में भर कर रख लें।
सेवन विधि-
सुबह खाली पेट दो चम्मच ( 2 tablespoon ) पाउडर एक गिलास गर्म दूध के साथ लें।
इस उपाय को करने से आंखों की रोशनी तेजी से बढ़ती है।
अगर इसका सेवन लगातार 6 महीने तक करते हैं तो चश्मा भी उतर सकता है।
Thanks for sharing sach a usefull information
ReplyDeleteThanx.. keep supporting
ReplyDeleteVery nice
ReplyDeleteThank u
DeletePost a Comment